अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आपका हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत। शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इस महाविद्यालय का चयन करना हमारे लिए हर्ष का विषय है। राजस्थान के पूर्वांचल में महिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में यह महाविद्यालय अपना गौरवमय स्थान रखता है। छात्राध्यापिकाओं के सर्वांगीण विकास का ध्येय मानते हुए शैक्षिक तकनीकी एवं नवाचारों से युक्त गुणात्मक शिक्षा देना ही महाविद्यालय का उद्देश्य है।
इस महाविद्यालय से शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अधिकतम छात्राध्यापिकाओं का चयन राजकीय सेवाओं में भी हुआ है।
महाविद्यालय में पाठ्यक्रम से संबंधित विषयवस्तु एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषय सामग्री को कुशल एवं अनुभवी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में छात्राध्यापिकाओं को प्रदान किया जाता है।
प्रबंधन के कुशल नेतृत्व में योग्य, अनुभवी एवं निष्ठावान प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में छात्राध्यापिकाएं अध्ययन कर तथा श्रेष्ठ परिणाम को प्राप्त कर अपना स्वर्णिम भविष्य तैयार कर सकती हैं ।
छात्राध्यापिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु महाविद्यालय परिसर में सभी सुविधाए उपलब्ध हैं । महाविद्यालय विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों एवं पाठ्यसहगामी क्रियाओं के माध्यम से छात्राध्यपिकाओं को अभिव्यक्ति में अवसर प्रदान करता है, जिससे छिपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके।
यह महाविद्यालय महिला उत्थान हेतु समर्पित है एवं निर्बाध गति से कार्य करने हेतु कटिबद्ध है।
धन्यवाद।
गिर्राज प्रसाद गुप्ता (एकाउंटेंट)
महामंत्री
अग्रवाल शिक्षण संस्थान, गंगापुर सिटी
7014408030