अध्यक्षीय संदेश

अग्रवाल शिक्षण संस्थान, गंगापुर सिटी द्वारा संचालित अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गंगापुर सिटी में प्रवेश हेतु आप सभी नवागन्तुक छात्राध्यापिकाओं का स्वागत करता हूँ। आपने शैक्षणिक क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्राप्त करने हेतु हमारे महाविद्यालय का चयन किया है, यह हमारे महाविद्यालय के लिए प्रसन्नता का विषय है। मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि यह महाविद्यालय आपकी अपेक्षाओं के अनुरूप आपको सफलता के शिखर तक पहुँचाने का प्रयास करेगा। 
      अग्रवाल शिक्षण संस्थान, गंगापुर सिटी द्वारा संचालित अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का प्रारम्भ 11 जुलाई 1999 को 60 सीटों के साथ हुआ एवं वर्तमान महाविद्यालय ने शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखते हुए महाविद्यालय को उच्चतम शिखर तक पहुँचाया है। वर्तमान में 200 सीटें बी.एड. पाठ्यक्रम एवं 50 सीटें डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में स्वीकृत हैं ।
      महाविद्यालय में आधुनिक सुविधाओं से युक्त वातावरण है। प्रशिक्षणार्थियों हेतु अध्ययन से संबंधित सभी सुविधाएं एवं पूर्ण सुरक्षायुक्त वातावरण है। महाविद्यालय में सुरम्य वातावरण, खेल सुविधाएं, पुस्तकालय एवं वाचनालय, वाहन, नवाचारों के साथ शिक्षा आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं ।
      महाविद्यालय द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के परिणाम स्वरूप ही विगत वर्षों में प्रशंसनीय  एवं बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त हुए हैं । महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं का चयन राजकीय सेवाओं में हुआ है जो कि महाविद्यालय की शैक्षिक गुणात्मकता को प्रदर्शित करता है। महाविद्यालय का लक्ष्य संस्कारवान व आदर्श शिक्षिकाएं तैयार करना है।
      मैं पुनः आपका स्वागत करता हूँ एवं आपसे अपेक्षा करता हूँ कि महाविद्यालय के लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारा सहयोग प्रदान कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएगें।
                                                धन्यवाद।
श्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता (बी ई ई ओ ) 
अध्यक्ष
अग्रवाल शिक्षण संस्थान, गंगापुर सिटी
9413750436

अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
अभी आवेदन करें Student