सचिव की कलम से

अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के 25 वें सत्र में आपका हार्दिक अभिनन्दन है। इस महाविद्यालय की स्थापना सन् 1999 में की गई। राजस्थान प्रान्त के सवाई माधोपुर जिले में यह महाविद्यालय प्रथम  स्थान रखता है। 
अग्रवाल समाज के जागरूक बन्धुओं द्वारा कई वर्षों के अथक प्रयास से यह महाविद्यालय प्रारम्भ हुआ। मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की दृष्टि से यह महाविद्यालय सम्पूर्ण प्रान्त में अपनी अनूठी पहचान रखता है। 
एक इन्जीनियर की गलती भवन तक सीमित है। एक डाॅक्टर की गलती कफन तक सीमित है, लेकिन एक अध्यापक की गलती समूचे राष्ट्र को बर्बाद कर देती है, अतः राष्ट्र के विकास हेतु शिक्षक की गुणवत्ता अति आवश्यक है। इस कथन से प्रेरित होकर हमारे महाविद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सम्पूर्ण योग्य कुशल एवं आदर्श अध्यापिका के रूप में प्रशिक्षित करना है।
हमारे महाविद्यालय में कार्यरत सम्पूर्ण स्टाफ प्रशिक्षित, योग्य, अनुभवी, कर्मठ एवं जुझारू है। महाविद्यालय की प्रगति, प्रसिद्धि एवं लोकप्रियता में अग्रवाल शिक्षण संस्थान की कुशल कार्यकारिणी एवं प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा है।
परीक्षा परिणाम की दृष्टि से महाविद्यालय राजस्थान में अपना अद्वितीय स्थान रखता है। महाविद्यालय स्थापना से अब तक बी.एड. एवं डी.एल.एड. में प्रविष्ट छात्राध्यापिकाओं का परीक्षा परिणाम अति श्रेष्ठ रहा है। सत्र 2023-24 में बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की  क्रमशः 198 व 194 छात्राध्यापिकाएं अध्ययनरत हैं । गत सत्र 2023-24 में डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की  क्रमशः 50 व 49 छात्राध्यापिकाएं अध्ययनरत हैं । 
मैं सचिव होने के नाते आप सभी छात्राध्यापिकाओं से अनुरोध करता हूँ कि आप भी अधिक से अधिक परिश्रम कर उच्च अंकों से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने माता-पिता, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं राष्ट्र का नाम रोशन करें एवं इस कार्य में आपकों महाविद्यालय परिवार की ओर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा ऐसा मेरा आप से वायदा है।
अग्रवाल शिक्षण संस्थान के इस महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में उत्तम गुणात्मक शिक्षण के अतिरिक्त शैक्षिक, सह-शैक्षिक एवं अन्य आवश्यक सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियाँ निरन्तर संचालित होती हैं ।
सुसंस्कारित शिक्षिकाएँ परिवार समाज और देश की उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक हैं। हमारा महाविद्यालय ऐसी शिक्षिकाओं के निर्माण करने कृत संकल्प है।

सुरेन्द्र कुमार मित्तल  (अतेवा वाले)
सचिव
अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गंगापुर सिटी
9828541601



अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
अभी आवेदन करें Student