प्राचार्य संदेश

प्रिय छात्राध्यापिकाओं.....           
नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रारम्भ में आप सभी का शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में हार्दिक अभिनन्दन। आप का चयन पी.टी.ई.टी. 2024 में हुआ तथा डी.एल.एड. छात्राएँ प्रवेश परीक्षा में अच्छी मैरिट प्राप्त कर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयी, इसके लिए आपको हार्दिक बधाई।      
शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से स्वर्णिम भविष्य के सपनों को साकार करने हेतु आप महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आयी है। किसी भी देश की शिक्षा प्रणाली की सफलता अधिकांशतः उस देश के शिक्षकों की गुणात्मकता पर निर्भर करती है। अतः शिक्षकों की गुणात्मकता के विकास हेतु उचित प्रशिक्षण की नितान्त आवश्यकता होती हैं। शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमुख कार्य कुशल एवं प्रभावी शिक्षकों को तैयार करना है। प्रभावी शिक्षक वह माना जाता है जो सामाजिक परिपे्रक्ष्य में शिक्षार्थियों की प्रमुख आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायक हो। शिक्षक केवल पढाता ही न हो वरन् स्वयं भी पढता और सीखता है। अतः प्रशिक्षण संस्थाओं का यह उत्तरदायित्व हो जाता है कि वह शिक्षकों की तैयारी के समय उन शील गुणों व कौशलों का विकास करें जिसके माध्यम से वह एक प्रभावी शिक्षक बन सकें। प्रशिक्षण संस्थाओं का यह भी दायित्व बनता हैं कि छात्राध्यापिकाओं में उन गुणों का प्रादुर्भाव करें जो उनमें दबे पडे हैं उनको पता लगाकर समुन्नत बनाएँ। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आपको नियमित व निर्धारित समय पर कक्षाओं में जाकर ज्ञानोपार्जन करना होगा। साथ ही सह-शैक्षणिक एवं शिक्षणोत्तर गतिविधियों,  प्रायोगिक कार्य, अभ्यास शिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास करना होगा। बौद्धिक अभिवृद्धि एवं सर्वागीण विकास हेतु आपको महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध सभी साधनों का सर्वोत्तम उपयोग करना होगा। अपने उत्कृष्ट योगदान से संस्था की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाईयों तक पहुँचाना आपका लक्ष्य होना चाहिए।      
संस्था के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक सदस्यों, प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का भाव रखना आपका नैतिक कर्तव्य है। आपसे आशा की जाती है कि आप संस्था के सम्मान को सर्वोपरि रखेंगी ।     
संकाय सदस्यों से भी अपेक्षा है कि वे छात्राध्यापिकाओं को सुसंस्कारित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की प्रति आश्वस्त करें।  किसी भी शिक्षण संस्था की पहचान उस संस्था के विद्यार्थियों से होती हैं। मुझे विश्वास है कि आप एक सौम्य, अनुशासित, सुशील, प्रशिक्षणार्थी के रूप में महाविद्यालय की छवि को निखारेंगी। परीक्षा परिणाम व नवाचार के क्षेत्र में यह संस्था सम्पूर्ण राजस्थान व सम्बद्ध विश्वविद्यालय में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। यह संस्था आपको एक कुशल जागरूक, प्रशिक्षित, संस्कारित व निष्ठावान अध्यापिका के रूप में तैयार करने हेतु कृत संकल्प है।मंगल व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित- 


डॉ. दरवेश कुमार गर्ग 
प्राचार्य
9414821802

अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
अभी आवेदन करें Student