Cultural Activities

सभी समाज एवं वर्गकी छात्राओं को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जुलाई, 1984 में अग्रवाल शिया और अगस्त, 1989 को 52 छात्राओं से महाविद्यालय प्रारम्भ किया गया। राजस्थान के पूर्वाचल में सवाई माधोपुरजिले के अन्तर्गत गंगापुरसिटी रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूरजयपुररोड़ पर यह महाविद्यालय शित है। जो अग्रवाल समाज के अद्वितीय योगदान द्वारा निरन्तर स्थापना से वर्तमान तक महिला शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जागति लाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है। वर्तमान में महाविद्यालय में 491 छात्राएँ अध्ययनरत हैं। महाविद्यालय से विगत वर्षों में अध्ययन पूर्ण करचुकी हजारों छात्राएँ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं तथा अपना व अपने क्षेत्रका नाम रोशन कर रही है

महाविद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वयाँ में अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। सजग प्रबन्धन, कुशल नेतृत्व, सुयोग्य प्रशासन, अनुभवी-कर्मठ-योग्यताधार आताओं द्वारा दी जा रही शिक्षा के फलस्वरूप पिछले कई वर्षों से लगातार इस महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभगशत-प्रतिशत रहा है।

कोटा विश्वविद्यालय, कोटा के अन्तर्गत इस महाविद्यालय की विशिष्ट पहचान कायम है। प्रतिवर्ष विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दो इकाई संचालित है, जिनमें छात्राएँ भाग लेकर राज्य स्तर तक पुरस्कृत हुई हैं एवं महाविद्यालय को भी व स्तर पर पुरस्कृत किया गया है तथा महाविद्यालयको सत्र 2016 में NAAC द्वारा पूर्नमूल्यांकन में 'B' ग्रेड प्राप्त हुई है। जोकि अत्यन्त ही गौरव का विषय है।

अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
अभी आवेदन करें Student